मोदी सरकार ने कर दी क्रूरता की सभी हदें पार- राहुल गांधी: किसान आंदोलन में शामिल संत बाबा गुरु राम सिंह के आत्महत्या करने का मामला, बाबा राम सिंह के आत्महत्या के बाद गर्माई सियासत, कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने साधा मोदी सरकार पर निशाना, ट्वीट कर कहा- करनाल के संत बाबा राम सिंह जी ने कुंडली बॉर्डर पर किसानों की दुर्दशा देखकर आत्महत्या कर ली, इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं और श्रद्धांजलि, इस आंदोलन में कई किसान दे चुके हैं अपने जीवन की आहुति, मोदी सरकार ने पार कर दी हैं क्रूरता की हर हद, मोदी सरकार अपनी जिद छोड़ो और तुरंत कृषि विरोधी कानून वापस लो

Rahul Modi 650 062120105841
Rahul Modi 650 062120105841
Google search engine