ठाकरे को मिली धमकी पर बोली मनसे- महाराष्ट्र को जला देंगे, किसी की हिम्मत जो हाथ लगा दे- राउत: महाराष्ट्र में जारी लाउडस्पीकर विवाद के बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे को मिली जान से मारने की धमकी, उर्दू में लिखे एक पत्र के जरिये मिली धमकी, मामले पर मनसे नेता बाला नंद गांवकर का आया बयान- ‘पार्टी प्रमुख राज ठाकरे को धमकी भरा मिला है पत्र, जिसके भाषा है उर्दू में, गृहमंत्री दिलीप वालसे पाटिल से मुलाकात कर उन्हें धमकी भरे पत्र से करा दिया है अवगत, अगर मनसे प्रमुख को कुछ हुआ तो जला देंगे महाराष्ट्र को,’ तो वहीं राज ठाकरे को धमकी मामले पर आया शिवसेना नेता संजय राउत का बयान- ‘इतने साल से महाराष्ट्र में रह रहे हैं, किसी की हिम्मत है महाराष्ट्र के किसी नेता को हाथ लगाने की, यहां है ठाकरे सरकार, महाराष्ट्र के हर नागरिक की सुरक्षा यहां गृह मंत्रालय, इंटेलिजेंस, महाराष्ट्र सरकार की है ज़िम्मेदारी, की जाएगी आपकी पूरी सुरक्षा’