राजस्थान में सियासी संकट के समय खरीद-फरोख्त की बात फिर आई सामने, कुशलगढ़ से निर्दलीय विधायक रमिला खड़िया ने किया दावा मुझे था पैसों का ऑफर, बीते दिनों बांसवाड़ा के कुशलगढ़ में आयोजित एक जनसभा में सीएम गहलोत ने भी रमीला खड़िया को दिए गए पैसों के ऑफर का किया था जिक्र, मुख्यमंत्री गहलोत के दावे को लेकर एक प्रमुख समाचार पत्र ने विधायक रमिला खड़िया से की बात, विधायक खड़िया से जब पूछा कि किसने व कितने पैसों की ऑफर di गई थी, इस सवाल पर विधायक खड़िया ने कहा- मैं गया समय नहीं चाहती दोहराना, यह खेल किसका था यह तो नहीं कह सकती, मुझे पैसों का नहीं है कोई लोभ लालच, मैं मेरी जनता का गला कैसे हो सकती हूं? जनता ने मुझे निर्दलीय होने पर भी जिताया, मैं पैसे ले लेती तो सीएम गहलोत यह नहीं कहते की रमीला जी की मांगों को कैसे कर सकता हूं मना, विधायक खड़िया ने आगे कहा- 9 जुलाई की देर रात मैंने सीएम गहलोत को किया फोन, मैंने उन्हें बताया कि कुछ लोग पैसे लेकर यहां आए हैं, यह क्या है? इसके बाद 13 जुलाई को थी मेरे पति की पुण्यतिथि, इसके अगले दिन 14 जुलाई को मुझे लेने के लिए भेजा गया था चॉपर