‘एक साल छोटे हुए बीजेपी के मकराना विधायक रूपाराम’ – विश्वेन्द्र सिंह: एमएलए रूपाराम मुरावतिया का 66वां जन्मदिन आज, कांग्रेस विधायक विश्वेन्द्र सिंह ने रूपराम को जन्मदिन की बधाई, कहा- मकराना के वरिष्ठ सहकर्मी और विधायक रूपाराम मुरावतिया जी को जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं, हर कोई एक साल बड़ा हो जाता है, लेकिन रूपाराम जी एक साल छोटे हो गए हैं, उन्हें उम्र को उलटने की कला में महारत हासिल है, एमएलए रूपाराम साहब,’ इस पर विधायक रूपाराम ने जताया आभार कहा- ‘धन्यवाद महाराजा विश्वेन्द्र साहब, सब आपके स्नेह और साथ से ही संभव है भाईसाहब, भरतपुर की समस्त सरदारी को आपके भाई की राम राम’
RELATED ARTICLES