राजस्थान की राजनीति से जुड़ी खबर, प्रदेश की भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने इस्तीफे के सवाल पर फिर साधी चुप्पी, लोकसभा चुनाव के दौरान मंत्री मीणा दौसा सहित प्रदेश की 7 सीटों पर बीजेपी के हारने पर इस्तीफा देने की कही थी बात, इससे जुड़े पत्रकारों के सवाल पर कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने आज दौसा में फिर साध ली चुप्पी, कहा- संस्कृत में एक कहावत है ‘मोनम् स्वीकृतम् लक्षणम्’ हार की जिम्मेदारी कौन लेता है, ये है बाद की बात, पहले क्रिया हो, उसके बाद होगी प्रतिक्रिया, कृषि मंत्री मीणा के इस बयान के बाद राजनीतिक हल्कों में फिर से चर्चाओं का बाजार है गर्म, मंत्री मीणा के समर्थकों और विपक्षियों के मन में है एक ही सवाल, आखिर मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का अगला कदम क्या होगा ? बता दें इससे पहले रविवार को माउंट आबू में इस्तीफे के सवाल पर कृषि मंत्री ने मीडियाकर्मियों के सामने अपनी जुबान पर रख ली उंगली, वहीं आज दौसा में भी उन्होंने ऐसा ही किया, जिसके चलते उनकी इस चुप्पी के लगाए जा रहे है कई सियासी कयास