लोकसभा चुनाव में राजस्थान की 25 सीटों में इस बार 11 पर करना पड़ा हार का सामना, इन 11 सीटों पर मिली हार के कारणों पर बीते दो दिन प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने किया गहन मंथन, इन 11 लोकसभा सीटों पर भाजपा की हार को लेकर भजनलाल सरकार में यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा का बडा बयान आया सामने, मंत्री खर्रा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा- हार की थी कई वजहें, विपक्ष ने जो भ्रम फैलाया उसको हम नहीं कर पाए दूर, इसलिए लोकसभा चुनाव में आए ऐसे परिणाम, इन सब पर हमें गहन मंथन करने की है जरूरत, जैसे व्यक्ति को होता है सर्दी जुकाम, उसका अगर इलाज नहीं हो तो वो बन जाता है बुखार, बुखार से बनता है निमोनिया और निमोनिया से टाइफाइड, फिर शरीर के कई अंग हो जाते हैं खराब, इसी तरह से हमारे 11 सीटों पर चुनाव हारने की एक नहीं कई वजह रहीं, जिनको हम समय पर नहीं कर पाए ठीक