मानेसर का जिन्न फिर निकला बाहर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को फिर आई सियासी संकट के समय की याद, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा सीएम गहलोत को राजनीति का रावण बताने के बयान पर सीएम गहलोत कर रहे थे पलटवार, इस दौरान सीएम गहलोत को याद आई सियासी संकट के मानेसर घटनाक्रम की, मानेसर घटनाक्रम को लेकर सीएम गहलोत ने केंद्रीय मंत्री शेखावत पर साधा जोरदार निशाना, मानेसर घटनाक्रम का जिक्र कर कहा- हमारी सरकार को गिराने में बहुत बड़ी भूमिका थी केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की, हमारे जो विधायक मानेसर गए थे उसमें मंत्री शेखावत की थी बड़ी भूमिका, मंत्री शेखावत ने हमारे विधायकों को दिया सब तरह का लोभ लालच, गृह मंत्री अमित शाह और धर्मेंद्र प्रधान थे इनके साथ, इतना बड़ा कांड करके इन्हें नहीं आती है शर्म, चुनी हुई सरकार को किया है गिराने का काम, आपने किया है कुकर्म