मौर्य है जला हुआ कारतूस- मुलायम के समधी BJP में शामिल, साधा समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही नेताओं के दलबदल की व्यवस्था हो चुकी हैं तेज, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के समधी और सिरसागंज से विधायक हरिओम यादव हुए बीजेपी में शामिल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने उन्हें कराई भाजपा की सदस्य्ता ग्रहण, सपा ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते हरिओम यादव को कर दिया था 6 साल के लिए पार्टी से निलंबित, बीजेपी में शामिल होने के बाद बोले यादव- ‘मुझे समाजवादी पार्टी में जो सम्मान मिलना चाहिए था, वो नहीं मिला, बीजेपी में सम्मान मिला तो मैं यहां पर आ गया’, वहीं योगी कैबिनेट से इस्तीफा देने वाले स्वामी प्रसाद मौर्या का जिक्र करते हुए बोले यादव- ‘स्वामी प्रसाद मौर्या है फूके हुए कारतूस, उन्होंने अपने बेटे को टिकट ना मिलता देख बीजेपी के ऊपर लगा दिए इतने गंभीर आरोप, स्वामी प्रसाद मौर्य को अगर इतनी दिक्कत थी तो वो क्यों बने रहे 5 साल तक सत्ता में? उन्होंने पहले क्यों नहीं उठाई आवाज उठाई?’
RELATED ARTICLES