यूपी में BJP को एक और झटका, मौर्या के बाद अब मंत्री दारासिंह का इस्तीफा, उपेक्षा का लगाया आरोप: उत्तरप्रदेश में भाजपा का दूसरे दिन दूसरा बड़ा झटका, योगी सरकार के मंत्री दारा सिंह चौहान ने दिया इस्तीफा, दारा सिंह ने राज्यपाल को भिजवाया इस्तीफा, दारा सिंह ने भी दलितों और पिछड़ों की उपेक्षा का लगाया है आरोप, योगी सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री थे चौहान, दारा सिंह के भी सपा में जाने की चर्चा, इससे पहले कल योगी सरकार के श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या ने दिया था इस्तीफा, मौर्या के बाद 6 विधायक कह चुके हैं भाजपा को अलविदा, इन सभी के सपा में जाने की है चर्चा, 14 जनवरी स्वामी करेंगे आगे की राजनीति का खुलासा, स्वामी प्रसाद मौर्या ने कल दिया था इस्तीफा