पायलट की जनसुनवाई में उमड़ा जनसैलाब, ‘देसी’ अंदाज में गले में गमछा डाल सभी से की मुलाकात: राजस्थान में फिर शुरू हुई सियासी सुगबुगाहट के बीच पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट जयपुर में, पायलट ने अपने आवास पर की जनसुनवाई, सचिन पायलट की जनसुनवाई में उमड़ा जनसैलाब, प्रदेश के कोने-कोने से पहुंचे फरियादी, प्रदेश के दूर दराज इलाकों से पहुंचे लोगों से पायलट ने देसी अंदाज में गले में गमछा डाल की मुलाकात, कई सामाजिक संगठनों की ओर से किया गया पायलट का स्वागत-अभिनंदन, पायलट से कार्यकर्ताओं और समर्थक विधायकों ने भी की मुलाकात, पायलट कल मुंबई से आए थे जयपुर और आते ही आज सुबह पायलट ने की जनसुनवाई, इन सबके बीच मंत्रिमंडल पुनर्गठन को लेकर फिर से चर्चाओं का दौर हो गया है शुरू, पिछले एक साल से मंत्रिमंडल पुनर्गठन और राजनीतिक नियुक्तियों का है इंतजार, पायलट समर्थकों को कांग्रेस आलाकमान से उम्मीद जल्द ही उनकी मांगों पर होगी कार्रवाई, माना जा रहा है कि अब जल्द ही ये सिलसिला एक-एक करके हो जाएगा शुरू, कांग्रेस के प्रभारी महासचिव अजय माकन भी दे चुके हैं संकेत, राजस्थान को लेकर सबकुछ है प्रोग्रेस पर, लेकिन माकन ने नहीं बताई थी कोई तारीख

'देसी अंदाज' में सचिन पायलट की जनसुनवाई
'देसी अंदाज' में सचिन पायलट की जनसुनवाई

Leave a Reply