कोलकाता निगम चुनाव में ममता का बड़ा खेला, 144 में से 134 से ज्यादा सीटों पर TMC ने बनाई बढ़त: कोलकाता नगर निगम चुनाव में वोटों की काउंटिंग जारी, निगम चुनाव में भी ममता बनर्जी का जोरदार जलवा, क्लीन स्वीप की तैयारी में TMC, 144 में से TMC ने 134 सीटों पर बनाई बढ़त, BJP को 2 सीटों पर मिली बढ़त, कांग्रेस और लेफ्ट की पार्टियों को भी दो- दो सीटों पर मिली बढ़त, पिछली बार के निगम चुनाव में TMC ने 114 सीटों पर दर्ज की थी जीत, कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंडोर स्टेडियम में जारी है वोटों की काउंटिंग, 20 दिसंबर को हुए निगम चुनाव में BJP ने TMC पर वोट लूटने का लगाया था आरोप, बंगाल विधासभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने की थी रविवार को राज्य के चुनाव आयोग से दोबारा चुनाव कराने की मांग