मैडम राजे का झुंझुनूं-अलवर दौरा, शहीद कुलदीप राव और सुजान सिंह को अर्पित करेंगी श्रद्धांजलि: पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे का झुंझुनूं और अलवर दौरा, मैडम राजे जयपुर से झुंझुनूं के लिए हुईं रवाना, मैडम राजे का घरड़ाना खुर्द जाने है कार्यक्रम, यहां कुन्नूर हैलीकॉप्टर हादसे में शहीद हुए कुलदीप राव के पैतृक घर जाकर अर्पित करेंगी श्रद्धांजलि, यहां से मैडम राजे का भैसावता में शहीद सुजान सिंह के घर जाने का भी कार्यक्रम, भैसावता से मैडम राजे जाएंगी अलवर, मैडम राजे यहां पूर्व विधायक जीतमल जैन के निधन पर जताएंगी शोक, पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मवीर शर्मा की पत्नी के निधन औऱ वर्तमान जिलाध्यक्ष संजय नरूका के पिता के निधन पर जताएंगी शोक, मैडम राजे का अलवर से ही दिल्ली जाने का है कार्यक्रम