मलिक का ‘मिशन वानखेड़े’! नवाब ने फिर दागे कई सवाल- ‘क्या आपकी साली ड्रग्स के धंधे में है शामिल’: महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नवाब मलिक और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के बीच आरोपों की जंग जारी, नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर लगाया नया आरोप, मलिक ने सोशल मीडिया में कुछ जानकारी साझा करते हुए पूछा- ‘समीर दाऊद वानखेड़े क्या आपकी साली हर्षदा रेडकर ड्रग्स के धंधे से हैं जुड़ी? मलिक ने आगे कहा- ‘आपको देना होगा इसका जवाब, क्योंकि उनके खिलाफ पुणे की अदालत में मामला है पेंडिंग’, नवाब मलिक ने इससे जुड़े कुछ सबूत भी सोशल मीडिया पर किए हैं पोस्ट, हर्षदा के खिलाफ 14 जनवरी 2008 को पुणे में ड्रग ट्रैफिकिंग का केस हुआ था दर्ज, पिछले 13 साल से यह मामला कोर्ट में है पेंडिंग, इसकी अगली सुनवाई होगी 18 मार्च 2022 को, समीर वानखेड़े और मराठी एक्ट्रेस क्रांति रेडकर की शादी हुई थी साल 2016 में, यह मामला दोनों की शादी से है कई साल पहले का
RELATED ARTICLES