पूर्व विधायक पर हमले को लेकर भड़की BJP, मैडम राजे सहित दिग्गजों ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना

भाजपा की पूर्व विधायक अमृता मेघवाल पर हुए हमले की घटना से गरमाई सियासत, जब राजधानी जयपुर में ही पूर्व विधायक जैसे जनप्रतिनिधि सुरक्षित नहीं तो दूरस्थ क्षेत्रों में महिला सुरक्षा के क्या हाल होंगे?- मैडम राजे

img 20211108 090843
img 20211108 090843

Politalks.News/Rajasthan. प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध और लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था के बीच राजधानी जयपुर में शनिवार देर शाम जालौर से भाजपा की पूर्व विधायक अमृता मेघवाल पर हुए हमले की घटना ने सियासी रंग लेते हुए बीजेपी को गहलोत सरकार को घेरने का एक और मौका दे दिया है. पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे, प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने इस मामले में प्रदेश की गहलोत सरकार पर निशाना साधा है. मैडम राजे ने कहा कि जब राजधानी जयपुर में ही पूर्व विधायक जैसे जनप्रतिनिधि सुरक्षित नहीं तो दूरस्थ क्षेत्रों में महिला सुरक्षा के क्या हाल होंगे?

दरअसल, जालौर से बीजेपी की पूर्व विधायक शनिवार को त्योहार के दिन अपने परिवार के साथ जयपुर घूमने आई थीं. इस दौरान पूर्व एमएलए अमृता, आमेर में दिल्ली हाईवे पर स्थित बॉयोलोजिकल पार्क में भी घूमने गई थीं. पार्क में घूमने के दौरान अमृता ने वहां पर उत्पात मचा रहे कुछ लड़कों को टोका-टाकी की तो विवाद हो गया, हालांकि अमृता वहां से निकल गईं. इसके बाद बाइक पर सवार युवकों ने अमृता मेघवाल की गाड़ी का पीछा किया. बाइक सवार युवकों ने ट्रांसपोर्ट नगर पुलिया पर विधायक की कार पर पत्थर फेंके, इसमें एक पत्थर गाड़ी का शीशा तोड़ते हुए उनके कान के पास लगा और इससे उन्हें चोट लग गई. इस मामले को लेकर अमृता मेघवाल ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है.

यह भी पढ़ें: उपचुनाव की हार पर नहीं हुई खास चर्चा, राजस्थान सहित अन्य राज्यों को मोदी और नड्डा ने दिए ये खास मंत्र
https://twitter.com/VasundharaBJP/status/1457226052632076293?s=20

इस घटना के बाद बीजेपी प्रदेश की गहलोत सरकार पर हमलावर है. पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने इस मामले में ट्वीट करते हुए लिखा कि मेघवाल पर हुआ हमला कांग्रेस सरकार की कानून व्यवस्था पर बड़ा सवालिया निशान है. मैडम राजे ने लिखा राजधानी में ही पूर्व विधायक जैसी महिला जनप्रतिनिधि सुरक्षित नहीं है तो फिर दूरस्थ क्षेत्रों में आम महिलाओं की सुरक्षा को लेकर क्या हाल होगा? https://twitter.com/Rajendra4BJP/status/1457188256307572743?s=20

राजस्थान में महिलाओं अपराधों की बाढ़ आ गई है- राठौड़
विधानसभा उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने भी विधायक अमृता मेघवाल पर हुए हमले की निंदा की और प्रदेश सरकार पर निशाना साधा. राठौड़ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि राजस्थान में महिला अपराध की बाढ़ आ गई है. राज्य सरकार कानून-व्यवस्था को लेकर बिल्कुल भी सजग नहीं है. राठौड़ ने लिखा कि जालौर की पूर्व विधायक पर बेखौफ बदमाशों द्वारा हमला करने की घटना राज्य की लचर कानून-व्यवस्था का जीता जागता प्रमाण है. राजेन्द्र राठौड़ ने सवाल उठाया कि गहलोत सरकार के कुशासन में जनप्रतिनिधि तक सुरक्षित नहीं है तो आम आदमी की क्या स्थिति होगी?
https://twitter.com/DrSatishPoonia/status/1457276232794398723?s=20

इसके साथ ही बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने इस मामले में ट्वीट में ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘सीएम जी, जयपुर में पूर्व विधायक अमृता मेघवाल जी पर पत्थरों से हमला दर्शाता है कि जब अपराधियों के हौंसले राजधानी में ही इतने बुलंद हैं तो बाकी स्थानों पर क्या हाल होगा? आप गृहमंत्री है, अपनी कुर्सी की सुरक्षा के साथ आमजन की सुरक्षा के बारे में भी सोचिए.’

यह भी पढ़ें: जो आंख दिखाएगा, उसकी आंख निकाल लेंगे, कोई हाथ दिखाएगा तो उसे काट देंगे- बीजेपी सांसद के बोल
https://twitter.com/gssjodhpur/status/1457255813257388037?s=20

वहीं पूर्व विधायक अमृता मेघवाल पर हमले को लेकर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राज्य की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए. शेखावत ने कहा कि पूरा प्रदेश अपराधियों के हवाले है. ट्वीट कर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अपराधों पर बोलते, कहते और लिखते अब खुद के बारे में भी सोचना पड़ता है कि राजस्थान में क्या हमारी सुनवाई है? शेखावत ने कहा कि जनता ने हमें अपने प्रतिनिधि के रूप में चुना है. क्या हम कह सकते हैं कि हम सुरक्षित हैं, क्योंकि जब हम अपने ही गृह प्रदेश में यह नहीं कह सकते तो जनता को कैसे आश्वस्त करें? केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गहलोत जी अमृता मेघवाल जी की गलती यह थी कि उन्हें असामाजिक तत्त्वों को समझाने से पहले आपसे पूछ लेना था कि क्या वे स्वयं सुरक्षित हैं? पूरा प्रदेश तो वैसे भी अपराधियों के हवाले है.

Google search engine