राजस्थानी-गुजराती वाले बयान पर महाराष्ट्र के राज्यपाल कोश्यारी ने मांगी माफी, कही ये बड़ी बात: महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने ‘गुजराती और राजस्थानी’ वाले अपने बयान पर मांगी माफी, कोश्यारी ने लिखा कि- ‘विगत 29 जुलाई को एक सार्वजनिक कार्यक्रम में मुंबई के विकास में कुछ समुदायों के योगदान को प्रशंसा करने में संभवतया मेरी ओर से कुछ चूक हो गई, महाराष्ट्र ही नहीं, समस्त भारत वर्ष में विकास का सभी का रहता है विशेष योगदान, तीन वर्षों में महाराष्ट्र की जनता का मुझे मिला है अपार प्रेम, मैंने महाराष्ट्र और मराठी भाषा का सम्मान बढ़ाने का किया है पूरा प्रयास, किन्तु उक्त भाषण में मुझसे अनायास हो गई कुछ भूल, तो इस भूल को महाराष्ट्र जैसे महान प्रदेश की अवमानना के रूप में लेने की तो कल्पना नहीं की जा सकती भी, महाराष्ट्र के महान संतों की परम्परा में अपने इस विनम्र राज्य सेवक को क्षमा कर अपनी विशाल हृदयता का देंगे परिचय,’ पहले राज्यपाल ने कहा था कि अगर मुंबई से गुजरातियों और राजस्थानियों को हटा दिया जाए तो शहर के पास न तो पैसे रहेंगे और न ही वित्तीय राजधानी का रहेगा तमगा

img 20220801 214443
img 20220801 214443

Leave a Reply