मध्यप्रदेश उपचुनाव 2020: दिग्विजय सिंह ने की 17 पोलिंग बूथ पर दोबारा मतदान कराने की मांग, दिग्गी राजा ने कहा- लगभग 17 पोलिंग बूथ से कांग्रेस के पोलिंग अजेंट्स को हटा दिया गया है और बूथ कैप्चर करने की चल रही है प्रक्रिया, हम वहां दोबारा मतदान कराने की करते है मांग, सब-इंस्पेक्टर रवींद्र शर्मा बरौनी थाना जिला दतिया जो माननीय गृहमंत्री जी का भानजा दामाद है, वो खुलेआम अपने साथ दूसरी गाड़ी में गुंडा प्रवृति के लोगों को लेकर घूम रहा है और जबरदस्ती डलवा रहा है वोट, इसकी शिकायत हमने चुनाव आयोग से की

Digvijay Singh on re election
Digvijay Singh on re election
Google search engine