सरदारशहर पहुंची मैडम राजे ने दिवंगत विधायक भंवरलाल शर्मा को दी श्रद्धांजलि- छूट गया वर्षों का साथ: राजस्थान की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, वरिष्ठ कांग्रेस विधायक पंडित भंवरलाल शर्मा के निधन पर राजस्थान के सियासी गलियारों में पसरा सन्नाटा, रविवार को चूरू जिले की सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र से विधायक पंडित भंवरलाल शर्मा बीमारी के चलते ली अंतिम सांस, शर्मा के अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब, कांग्रेस एवं भाजपा विधायक पहुंचे रहे हैं सरदारशहर, प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी सोमवार को सरदारशहर पहुंचे दिवंगत विधायक भंवरलाल शर्मा को दी श्रद्धांजलि, बीकानेर हैलीपैड पर पत्रकारों से बात करते हुए मैडम राजे ने कहा- ‘छूट गया वर्षों पुराना साथ, भंवर जी थे बहुत दिनों से बीमार, ऐसे में उनके निधन पर मैं यहां उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंची हूं, भगवान उनके परिवार को इस दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें,’ मैडम राजे के साथ इस दौरान पुत्र एवं सांसद दुष्यंत सिंह एवं सांसद राहुल कंस्वा रहे मैडम राजे के साथ मौजूद, कुछ देर में ताल मैदान से रवाना होगी विधायक शर्मा की शवयात्रा
RELATED ARTICLES