सुबह अचानक सेंट्रल पार्क पहुंची मैडम राजे, लोगों में सेल्फी की मची होड़, JDC को फोन कर लगाई फटकार: बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे रविवार सुबह अचानक पहुंची सेंट्रल पार्क, हालांकि राजधानी में आयोजित पिंकरन को फ्लैग ऑफ करने पहुंची थी मैडम राजे, लेकिन इस दौरान यहां ट्रैक पर 4KM की मॉर्निंग वॉक भी की मैडम राजे ने, वहीं मैडम राजे को अपने बीच देखकर मॉर्निंग वॉक करने वालों लोग रह गए हतप्रभ, सी दौरान मैडम के साथ सेल्फी लेने की मची होड़, वहीं घूमते घूमते लोगों ने पार्क और उससे जुड़े दूसरे पहलुओं पर मैडम राजे के सामने रखी अपनी बात, सेंट्रल पार्क में वॉक के दौरान मैडम राजे से मिले कुछ लोगों ने उन्हें युवाओं के पलायन की दी जानकारी, मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी को अपनी सेहत पर ध्यान रखने की दी सलाह, इसके बाद पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने सेंट्रल पार्क में फैली गंदगी पर नाराजगी जताते हुए जेडीसी रवि जैन को फोन कर उन्हें पार्क का दौरा करने की दी नसीहत, राजे ने कहा कि संभव हो तो दफ्तर जाने से पहले यहां आए जिससे यहां के हालात भी सुधरेंगे और खुद भी रहेंगे फिट

img 20221016 144728
img 20221016 144728
Google search engine