मैडम राजे की कार का हुआ एक्सीडेंट, गनीमत रही किसी को नहीं आई चोट, कार चालक की पूछी कुशलक्षेम: पूर्व मुख्यंमत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे की कार का एक्सीडेंट, जयपुर के विद्याधर नगर में हुआ हादसा, बियानी कॉलेज के सामने एक अन्य कार ने मैडम राजे की कार को मारी टक्कर, गनीमत रही की मैडम राजे को नहीं आई कोई भी चोट, मैडम राजे ने कार से उतर कर टक्कर मारने वाली कार की ड्राइवर से पूछा- ‘आपको तो नहीं लगी कोई चोट?, मैडम राजे ने जानी कुशलक्षेम, आनन फानन में मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारी, मैडम राजे ने किसी भी प्रकार कार्रवाई करने से किया इनकार, इसके बाद मैडम राजे हुईं रवाना
RELATED ARTICLES