मैडम राजे का गहलोत सरकार पर बड़ा हमला- जंगलराज की इंतहा, अपराध-कुशासन से त्रस्त जनता आक्रोशित: पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे का गहलोत सरकार पर बड़ा हमला, प्रदेश में बढ़ते अपराधों को लेकर मैडम राजे का बयान- जंगलराज की इंतहा! जयपुर में बंदूक की नोक पर डकैती, कोटा में महिला से हार की लूट और अब सीकर के श्रीमाधोपुर में लूट के इरादे से सास-बहू की निर्मम हत्या, राजस्थान में अपराध व कुशासन से त्रस्त जनता है आक्रोशित, भयभीत है, लेकिन कांग्रेस सरकार को किसी से कोई नहीं है सरोकार’, बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर मैडम राजे लगातार गहलोत सरकार पर हैं हमलावर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पास ही है गृह विभाग का भी जिम्मा