हैलीकॉप्टर क्रैश में गंभीर घायल कैप्टन वरुण सिंह का भी हुआ निधन, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज: तमिलनाडु के कुन्नूर हेलीकॉप्टर क्रैश को लेकर आई एक और दुखद खबर, इस हादसे में घायल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का हुआ निधन, सात दिनों तक मौत से जंग लड़ने के बाद बेंगलुरु के अस्पताल में वरुण सिंह ने ली अंतिम सांस, दिवंगत CDS बिपिन रावत एवं अन्य 14 यात्रियों में सिर्फ वरुण सिंह ही बचे थे सही सलामत, 13 यात्रियों की उस हादसे में हो गई थी मौत, भारतीय वायुसेना ने ट्वीट कर दी जानकारी, कहा- ‘भारतीय वायुसेना को बहादुर ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन की सूचना देते हुए हो रहा है गहरा दुख, जिनकी आज सुबह 8 दिसंबर को हेलिकॉप्टर दुर्घटना में घायल होने के कारण हो गई मृत्यु, भारतीय वायुसेना करता है गहरी संवेदना व्यक्त और शोक संतप्त परिवार के साथ खड़ा है मजबूती से’, वरुण सिंह के निधन पर पीएम मोदी ने भी जताया है दुख