जोधपुर में गहलोत गुट के स्थानीय नेताओं ने हेमाराम चौधरी को किया इग्नोर, खुद वैभव ने किया किनारा: गहलोत मंत्रिमंडल पुनर्गठन के साथ किए गए पार्टी में एकजुटता के दावों की आए दिन खुल रही है पोल, अब जोधपुर सर्किट हाउस में से निकल कर आई गुटबाजी की बड़ी खबर, बीते रोज गुरुवार को सर्किट हाउस में ठहरे गहलोत सरकार में नवनियुक्त कैबिनेट मंत्री को पूरी तरह नजरअंदाज किया RCA अध्यक्ष वैभव गहलोत और स्थानीय नेताओं ने, मंत्री बनने के बाद पहली बार जोधपुर पहुंचे हेमाराम चौधरी से मिलने स्थानीय संगठन का कोई नेता नहीं पहुंचा, जबकि उसी समय गहलोत गुट के इन स्थानीय नेताओं ने वैभव गहलोत से की मुलाकात, सर्किट हाउस में हेमाराम चौधरी ठहरे हुए थे तो आगे वीआईपी सूट में ठहरे थे खुद वैभव गहलोत, यहां तक कि हेमाराम के रूम के आगे से दो बार निकले वैभव गहलोत, लेकिन उन्होंने उस ओर देखा तक नहीं और वे मंत्री को अनदेखा कर हो गए वहां से रवाना, वरिष्ठता के नाते न सही कम से कम मंत्री होने के नाते वैभव को हेमाराम से करनी चाहिए थी शिष्टाचार मुलाकात, यही नहीं वैभव के साथ मौजूद राज्य बाल आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल व विधायक मनीषा पंवार ने भी हेमाराम चौधरी मुलाकात करना नहीं समझा मुनासिब