ईज ऑफ डूइंग बिजनेस और ईज ऑफ लिंविंग की तरह ही ईज ऑफ जस्टिस भी है जरूरी- मोदी: शनिवार को प्रथम अखिल भारतीय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के उद्धघाटन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की शिरकत, इस दौरान अपने सम्बोधन के जरिये पीएम मोदी ने न्याय प्रक्रिया को सरल करने पर दिया जोर, पीएम मोदी ने कहा- देश में जिस तरह ईज ऑफ डूइंग बिजनेस और ईज ऑफ लिंविंग की तरह ही ईज ऑफ जस्टिस भी है जरूरी, आपने इस तरह के आयोजन के लिए जो समय चुना है, वो सटीक भी है और ऐतिहासिक दृष्टि से महत्वपूर्ण भी, आज से कुछ ही दिन बाद देश अपनी आजादी के 75 साल कर रहा है पूरे, यह समय हमारी आजादी के अमृत काल का है, आप सब यहां संविधान के विशेषज्ञ और जानकार हैं, हमारे संविधान के आर्टिकल 39A, जो राज्य नीति के निदेशात्मक सिद्धांत के अंतर्गत आता है, उसने कानूनी सहायता को दी है बहुत प्राथमिकता, न्याय का यह भरोसा हर देशवासी को यह अहसास दिलाता है कि देश की व्यवस्थाएं उसके अधिकारों की कर रही है रक्षा, इसी सोच के साथ देश ने राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण की भी की है स्थापना’

'ईज ऑफ जस्टिस भी है जरूरी'
'ईज ऑफ जस्टिस भी है जरूरी'
Google search engine