मुख्यमंत्री गहलोत पर वार से भड़के सीएम सलाहकार लोढा ने किया पूनियां पर जोरदार पलटवार, दी ये चुनौती: जयपुर में आयोजित टॉक जर्नलिज्म शो के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कांग्रेस और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लेकर दिया बड़ा बयान, एक सवाल के जवाब में पूनियां ने सीएम गहलोत की तंज भरी तारीफ करते हुए कहा- ‘भाजपा के कांग्रेस मुक्त भारत अभियान के स्टार प्रचारक हैं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस पार्टी में बहादुर शाह जफर की भूमिका निभा रहे हैं सीएम गहलोत, इसलिए हैं मुझे पसंद,’ पूनियां के इस बयान पर कई कांग्रेसी दिग्गजों ने दी कड़ी प्रतिक्रिया, लेकिन सबसे त्वरित और तीखी प्रतिक्रिया आई सीएम के सलाहकार और सिरोही से निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा की, सीएम गहलोत के कट्टर समर्थक माने जाने वाले विधायक लोढा ने दी पूनियां को चुनौती, लोढ़ा ने ट्वीट कर लिखा- डॉ सतीश पुनिया जी दो बार विधानसभा चुनाव हारने के बाद जीते हो पहली बार ही, अगर हिम्मत हो तो इस बार फिर चुनाव लड़ना आमेर से ही, पता चल जाएगा कितना कांग्रेस मुक्त हुआ आमेर विधानसभा क्षेत्र,’ सियासी गलियारों में लोढ़ा के ट्वीट की चर्चा
RELATED ARTICLES