Politalks.News/MaharashtraPolitics. महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन के बाद सूबे की राजनीति में सियासी उथलपुथल लगातार जारी है. हाल ही में दिवंगत बाला साहेब ठाकरे की बहू स्मिता ठाकरे किबशिवसेना के बागी नेताओं के मुखिया और प्रदेश के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की खबरों ने जबरदस्त सुर्खियां बटोरीं थीं. अब इसी कड़ी में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के भतीजे और बाला साहेब ठाकरे के पोते निहार ठाकरे ने सीएम एकनाथ शिंदे से मुलाकात की है, यहां बात सिर्फ मुलाकात तक सीमित होती तो ठीक थी लेकिन खबर यह है कि अभी तक राजनीति से दूर रहने वाले निहार ठाकरे एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में राजनीति में उतरने जा रहे हैं. ऐसे में राज ठाकरे के बाद निहार ठाकरे का राजनीति में आना और वो भी अपने सियासी शत्रु बन चुके एकनाथ शिंदे के साथ आना, उद्धव और आदित्य की राजनीति के लिए बड़ी चुनौती बन सकता है.
आपको बता दें कि शिवसेना के बागी महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को को समर्थन देने वाले ठाकरे परिवार से पहले सदस्य निहार ठाकरे होंगे. बीते रोज शुक्रवार को निहार ठाकरे ने सीएम एकनाथ शिंदे से एक शिष्टाचार भेंट कर शिंदे को अपना समर्थन देने का वादा किया है. यही नहीं निहार ने शिंदे से मुलाकात के बाद यह भी दावा किया कि उनके दादा बालासाहेब ठाकरे के विचारों को ज्यादा बेहतर तरीके से सीएम शिंदे ही आगे ले जा रहे हैं. हालांकि, इस पर उद्धव या आदित्य ठाकरे की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.
कौन हैं निहार ठाकरे
गौरतलब है कि निहार ठाकरे शिवसेना संस्थापक बाला साहेब ठाकरे के पोते और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के सबसे बड़े भाई बिंदुमाधव ठाकरे के बेटे हैं. बिंदूमाधव ठाकरे का साल 1996 में एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था. यहां यह भी बता दें कि निहार ठाकरे बीजेपी नेता हर्षवर्धन पाटिल के दामाद भी हैं. साल 2021 में निहार ठाकरे ने हर्षवर्धन पाटिल की बेटी अंकिता से शादी की थी. निहार ठाकरे ने एलएलएम तक की पढ़ाई की है और वह वह फिलहाल लॉ की प्रैक्टिस कर रहे हैं.
यह भी पढ़े: बीजेपी ने छीनी कांग्रेस की जीत तो हाथापाई पर उतरे दिग्गी राजा ने मंत्री सारंग को लिया आड़े हाथ
एकनाथ शिंदे हिंदुत्व को आगे ले जा रहे: निहार ठाकरे ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात के बाद कहा कि मैं एक वकील हूं और इस नाते अगर मैं सीएम साहब की कोई लीगल मदद कर सकूंगा तो ये मेरे लिए खुशी की बात होगी. साथ ही निहार ने हिंदुत्व को लेकर कहा, ‘ये कहने के बजाय कि उद्धव ठाकरे हिंदुत्व को आगे नहीं ले जा रहे थे, मैं ये कहूंगा कि एकनाथ शिंदे हिंदुत्व को आगे ले जा रहे हैं.’
यह भी पढ़े: RSS का फंड रेजर है लूलू मॉल का मालिक, वही नमाजी लाया और उसी ने खड़ा किया विवाद- आजम खान
आपको याद दिला दें कि हाल ही में तीन दिन पहले दिवंगत बाला साहेब ठाकरे की बड़ी बहू यानी निहार ठाकरे की मां स्मिता ठाकरे ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद स्मिता ने कहा था कि, ‘एकनाथ शिंदे पुराने शिवसैनिक हैं जो अब मुख्यमंत्री बन गए हैं. मैं यहां उन्हें बधाई देने आई हूं. मैं उन्हें और उनके काम को पिछले कई सालों से जानती हूं, यह शिष्टाचार मुलाकात थी. हम एक-दूसरे को लंबे समय से जानते हैं इसलिए उनसे मिलने आयी थी.’