मुसलमानों को शांति और सम्मान से जीने दो- कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा का बड़ा बयान: बीते कुछ दिनों में बैंगलुरु में हिंदू और मुस्लिम समुदाय के बीच लगातार होती झड़प की घटनाओं को लेकर कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने खोला मोर्चा, साथ ही येदियुरप्पा ने की मुस्लिम स्वामित्व वाले व्यवसायों को निशाना बनाने के हिंदू संगठनों के अभियान की आलोचना, येदियुरप्पा ने कहा-‘मेरी इच्छा है कि हिंदू और मुसलमान एक मां की संतान के रूप में रहें एक साथ, अगर कुछ असामाजिक तत्व इसमें बाधा डाल रहे हैं, तो उनके खिलाफ की जाए कार्रवाई, सीएम भी इस संबंध में दे चुके हैं आश्वासन, कम से कम अब से ऐसी अप्रिय घटनाएं नहीं होनी चाहिए और हमें एकजुट रहना चाहिए, मुसलमानों को शांति और सम्मान से जीने दो,’ बता दें कि, कर्नाटक में हिंदुत्ववादी संगठनों ने शहर में मंदिरों के पास मौजूद मुस्लिम समुदाय के लोगों की दुकानों पर प्रतिबंध लगाने, हलाल मांस के बहिष्कार और फलों के कारोबार में मुस्लिम एकाधिकार को समाप्त करने का किया है आह्वान

बी एस येदियुरप्पा का बड़ा बयान
बी एस येदियुरप्पा का बड़ा बयान

Google search engine