कोरोना को लेकर राजस्थान से बड़ा अपडेट, प्रदेश में 144 नए केस आए सामने तो 5 मरीजों की हुई मौत, जयपुर 61, भरतपुर में 30, अलवर में 11, जोधपुर में 8, चूरू में 7, कोटा में 6, सीकर में 5, बाड़मेर में 4, दौसा में 3, झालावाड़ और जालोर में 2-2, बीकानेर, डूंगरपुर, गंगानगर और सवाई माधोपुर में 1-1 नए मरीजों की पुष्टि, वहीं जयपुर में 2, अजमेर और जोधपुर में 1-1 व 1 बाहरी राज्य के व्यक्ति की ईलाज के दौरान हुई मौत, प्रदेश में अब कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 2587 जबकि प्रदेश में अब तक कुल 11020 केस आ चुके है सामने, प्रदेश में अब कोरोना से मरने वालों की संख्या ढाई सौ के पार

Corona Bumb Blast In India
Corona Bumb Blast In India
Google search engine