पॉलिटॉक्स न्यूज. चीन के साथ लद्दाख बॉर्डर पर जारी तनाव के बीच दिल्ली में भी राजनीतिक तनाव बढ़ता जा रहा है. बयानबाजी भी शुरु हो गई है लेकिन इस बार ये बयानबाजी सियासत सरीखी न होकर मुशायरा नुमा लग रही है. दोनों ओर से गालिब की शेरों शायरी के माध्यम से तीखे हमले किए जा रहे हैं. कांग्रेसी नेता राहुल गांधी, केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और कांग्रेसी प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला के बाद फाइनली गृहमंत्री अमित शाह भी इस सियासी मुशायरे में शामिल हो गए हैं. अब चीन के मसले पर ये सियासी लड़ाई शायराना अंदाज में लड़ी जा रही है और शेरों शायरी के जरिए एक दूसरे पर तीखे तीर छोड़े जा रहे हैं. बीते दो दिनों में दोनों ओर के नेताओं का अंदाज-ए-बयां कुछ और ही रहा और जब देश के दिग्गज नेता शायराना अंदाज में एक-दूसरे को घेरते हुए दिखे.
सियासी मुशायरे में अब अमित शाह की एंट्री न हो तो मजा कहां आने वाला है. उन्होंने मंगलवार को पश्चिम बंगाल में वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए शायराना अंदाज अपनाया और मशहूर कवि दुष्यंत कुमार की कविता पढ़कर संबोधन को समाप्त किया. शाह ने कहा,
‘हो गई है पीर पर्वत-सी पिघलनी चाहिए,
इस हिमालय से कोई गंगा निकलनी चाहिए,
सिर्फ हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नहीं,
सारी कोशिश है कि ये सूरत बदलनी चाहिए…‘
यह भी पढ़ें: विपक्ष के विरोध के बीच शाह ने किया बिहार में चुनावी शंखनाद, नीतीश के नेतृत्व में ही अगला चुनाव
वैसे इस राजनीतिक मुशायरे की शुरुआत सोमवार सुबह राहुल गांधी ने की. उन्होंने मिर्ज़ा ग़ालिब के एक शेर को मौजूदा राजनीतिक हालातों के हिसाब से बनाया और गृह मंत्री को घेर लिया. राहुल गांधी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के ओडिशा में वर्चुअल रैली में दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए शायराना अंदाज में कहा, ‘सब को मालूम है ‘सीमा’ की हक़ीक़त लेकिन दिल के ख़ुश रखने को, ‘शाह-यद’ ये ख़्याल अच्छा है‘. शाह ने कहा था कि भारत की रक्षा नीति को वैश्विक स्वीकृति मिली है. पूरी दुनिया इस बात से सहमत है कि यदि कोई अन्य देश अपनी सीमाओं की रक्षा करने में सक्षम है तो वह संयुक्त राज्य अमेरिका और इजरायल के बाद भारत है.
सब को मालूम है ‘सीमा’ की हक़ीक़त लेकिन,
दिल के ख़ुश रखने को, ‘शाह-यद’ ये ख़्याल अच्छा है।https://t.co/cxo9mgQx5K— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 8, 2020
इस पर अमित शाह ने तो कोई प्रतिक्रिया नहीं दी लेकिन रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जरूर दी. राहुल गांधी के इसी ट्वीट का जवाब देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिया और मिर्ज़ा ग़ालिब के एक शेर में कुछ बदलाव करते हुए लिखा, ‘हाथ में दर्द हो तो दवा कीजै, ‘हाथ’ ही जब दर्द हो तो क्या कीजै.’
मिर्ज़ा ग़ालिब का ही शेर थोड़ा अलग अन्दाज़ में है। ‘
‘हाथ’ में दर्द हो तो दवा कीजै,
‘हाथ’ ही जब दर्द हो तो क्या कीजै.. https://t.co/k1fhnI6K4N— Rajnath Singh (@rajnathsingh) June 8, 2020
अब राजनाथ का जवाब देने की बारी छत्तीसगढ़ कांग्रेस की थी. अधिकारिक ट्वीटर हैंडल से शायराना अंदाज में ही पलटवार किया गया और लिखा, ‘एक काबिल का ही शेर थोड़ा अलग अंदाज में है, “सवालों” की आंच हो तो हवा कीजै, “सवाल” ही जब आंच हो तो “कड़ी निंदा” कीजै..’
एक काबिल का ही शेर थोड़ा अलग अन्दाज में है।
"सवालों" की आंच हो तो हवा कीजै,
"सवाल" ही जब आंच हो तो "कड़ी निंदा" कीजै.. https://t.co/9noellj6Lh— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) June 8, 2020
इसके बाद मंगलवार सुबह राहुल गांधी ने अमित शाह का पीछा छोड़ रक्षामंत्री को पकड़ा और उनसे सवाल पूछते हुए लिखा, ‘रक्षा मंत्री का हाथ पर कमेंट करना खत्म हो जाए, तो वह इस सवाल का जवाब दे सकते हैं – क्या लद्दाख में चीनी सैनिकों ने भारतीय जमीन पर कब्जा किया है?’
Once RM is done commenting on the hand symbol, can he answer:
Have the Chinese occupied Indian territory in Ladakh?
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 9, 2020
राहुल गांधी के बाद मुशायरे की कमान संभाली कांग्रेसी प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने. उन्होंने शायराना अंदाज में राजनाथ सिंह पर तीखा शायराना वार करते हुए लिखा, ‘सवाल पूछो तो सवाल पूछते हैं, हुकूमत वाले अब जुबान पूछते हैं, कुछ बाजुए ताक़त तो आज़माइए जनाब, हम हिंदुस्तान हैं, लाल आंख का अंजाम पूछते हैं’. शायरी के जरिए सुरजेवाला ने न केवल सरकार पर निशाना साधा, बल्कि भारत-चीन तनाव के बारे में भी पूछा.
आदरणीय राजनाथ जी,
सवाल पूछो तो सवाल पूछते हैं,
हुकूमत वाले अब जुबान पूछते हैं,कुछ बाजुए ताक़त तो आज़माइए जनाब,
हम हिंदुस्तान हैं, लाल आँख का अंजाम पूछते हैं।सादर,
समस्त भारतवासी। https://t.co/wSWOQQ3lgE— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) June 8, 2020
ट्वीटर पर छिड़े इस ट्वीटर वॉर में बीजेपी नेता बबीता फोगाट ने भी एंट्री मारी और राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि राहुल गांधी भारत की तरफ हैं या चाइना की तरफ?? आजकल उनका चाइना प्रेम ज्यादा ही उमड़ रहा है. लगता है उन्हें हिंदुस्तान पर विश्वास नहीं रहा.
राहुल गांधी जी से एक बात पूछनी थी।
वो भारत की तरफ हैं या चाइना की तरफ??
आजकल उनका चाइना प्रेम ज्यादा ही उमड़ रहा है।क्या बात हिंदुस्तान पर विश्वास नहीं रहा।#ILovemyIndia— Babita Phogat (@BabitaPhogat) June 8, 2020
अपने दूसरे ट्वीट में बबीता ने लिखा कि राहुल गांधी से कहें यह नया हिंदुस्तान है, घर में घुसकर मारता है. हमें हमारे नेतृत्व और सेना दोनों पर भरोसा है. राहुल जी को समझाएं चीनी का ज्यादा उपयोग सेहत के लिए हानिकारक होता है. कांग्रेस मोदी जी से घबराई हुई लग रही है क्यों राजनीति चमकाने के लिए अब चीन का सहारा लेना पड़ रहा है?
राहुल गांधी जी से कहें यह नया हिंदुस्तान है घर में घुसकर मारता है।हमें हमारे नेतृत्व और सेना दोनों पर भरोसा है।राहुल जी को समझाएं चीनी का ज्यादा उपयोग सेहत के लिए हानिकारक होता है।कांग्रेस मोदी जी से घबराई हुई लग रही है क्यों राजनीति चमकाने के लिए अब चीन का सहारा लेना पड़ रहा है? https://t.co/RGQkytyzbt
— Babita Phogat (@BabitaPhogat) June 8, 2020