कोरोना को लेकर राजस्थान से अपडेट, प्रदेश में 84 नए केस आए सामने, वहीं 10 मरीजों की हुई मौत, भरतपुर में 31, जयपुर में 28, सिरोही में 7, झुंझुनू में 6, झालावाड़ में 5, चूरू में 3, डूंगरपुर और राजसमंद में 2-2 केस आए सामने वहीं भरतपुर में 6, बीकानेर में 2, बाड़मेर और चित्तौड़गढ़ में 1-1 मरीज की हुई मौत, प्रदेश में अब कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 2721 जबकि कुल 13626 केस आ चुके है सामने, कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 323 पहुंचा
RELATED ARTICLES