दिवंगत CI विष्णुदत्त विश्नोई के 15 वर्षीय बेटे ने भी की खुदकुशी, CBI कर रही है विष्णुदत्त प्रकरण की जांच: बीकानेर से निकल रही बड़ी दुखद खबर, दिवंगत सीआई विष्णुदत्त विश्नोई आत्महत्या प्रकरण की जांच भी अभी पूरी नहीं हुई कि, दिवंगत विश्नोई के परिवार पर टूटा एक और कहर, आज दिवंगत विष्णुदत्त विश्नोई के 15 वर्षीय पुत्र ने भी कर ली खुदकुशी, व्यास कॉलोनी थानाधिकारी ने की आत्महत्या की पुष्टि, हालांकि खुदकुशी के कारणों का अभी नहीं हुआ है खुलासा, दिवंगत विश्नोई की आत्महत्या पर उस वक्त भी उठे थे सवाल, CBI कर रही है विष्णुदत्त विश्नोई आत्महत्या प्रकरण की जांच, चुरू के राजगढ़ (सादुलपुर) थानाधिकारी रहे विष्णुदत्त विश्नोई ने 22 मई की रात को अपने सरकारी आवास में ही फांसी लगाकर दे दी थी जान, विश्नोई की ओर से घटनास्थल पर छोड़े गए थे दो सुसाइड नोट, जिसके बाद कांग्रेस विधायक कृष्णा पूनिया पर भी लगे थे कई आरोप, बेहद ईमानदारी पुलिस अधिकारियों में होती थी विष्णुदत्त विश्नोई की गिनती

img 20210817 wa0309
img 20210817 wa0309

Leave a Reply