सीएम गहलोत की सुरक्षा में चूक! तिजारा दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री को ABVP कार्यकर्ताओं ने दिखाए काले झंडे: कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में शामिल होने के लिए सोमवार सुबह अलवर के तिजारा पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, तिजारा हेलिपैड पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और विधायकों ने किया भव्य स्वागत, इसके बाद वे सड़क मार्ग से तिजारा जैन मंदिर की तरफ जा रहे थे कि रास्ते में अचानक आ धमके एबीवीपी के कार्यकर्ता, ABVP कार्यकर्ताओं ने सीएम अशोक गहलोत और उनके काफिले को दिखाए काले झंडे, साथ ही सीएम गहलोत और कांग्रेस सरकार के खिलाफ लगाए मुर्दाबाद के नारे भी, यह सब इतना अचानक हुआ कि वहां मौजूद पुलिस और अन्य अधिकारियों को भी कुछ समझने का नहीं मिला मौका, सीएम के साथ प्रदेश के गृहमंत्री गहलोत के साथ हुई इस घटना के बाद भिवाड़ी व अलवर पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर उठने लगे सवाल, क्या प्रशासन को इस विरोध की नहीं थी बिलकुल भी खबर, हालांकि अब काले झंडे दिखाने वाले युवकों की तलाश में जुट गई है पुलिस, ऐसे में एक बार फिर इंटेलिजेंस पर उठने लगे हैं सवाल

सीएम गहलोत की सुरक्षा में चूक!
सीएम गहलोत की सुरक्षा में चूक!

Leave a Reply