बिहार महागठबंधन की टूट पर लालू ने लगाया विराम- कांग्रेस देश कि सबसे बड़ी पार्टी, रहेगा गठबंधन जारी: बिहार की राजनीति में लालू की एंट्री से गरमाई सियासत, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने बिहार महागठबंधन को लेकर दिया बड़ा बयान, लालू ने कहा- ‘कांग्रेस है देश की बड़ी पार्टी और राजद के साथ कांग्रेस का गठबंधन रहेगा जारी, भाजपा को हराने के लिए सभी विपक्षी पार्टियों को कांग्रेस के बैनर तले होना होगा एकजुट, सोनिया गांधी हैं हमारी शुभचिंतक, उन्होंने हमें फोन करके पूछा हमारा हालचाल, जिन लोगों को सोनिया गांधी से मिलने का नहीं मिल पाता है मौका, वे उठा रहे हैं हमारी बातचीत पर सवाल’, इससे पहले बिहार की दो विधानसभा सीटों पर हो उपचुनाव को लेकर भी लालू ने दिया था बड़ा बयान- ‘तारापुर और कुशेश्वरस्थान विधानसभा उपचुनाव जीतने के बाद गिरा देंगे नीतीश सरकार, प्रदेश में सरकार गिराने का कर लिया गया है फॉर्मूला तैयार’