अब पूर्व यूथ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष और लाडनूं विधायक मुकेश भाकर ने लिखा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र, बिजली के बढ़ते दामों को लेकर लिखा पत्र, ट्वीट कर कहा- माननीय मुख्यमंत्री जी से निवेदन है की वो राजस्थान में बिजली कंपनियों द्वारा मनमानी तरीके से बढ़ाये फ्यूल सरचार्ज व अन्य शुल्कों पर रोक लगाने ओर वीसीआर के नाम पर बेवजह किसानों को प्रताड़ित करने से कम्पनियों पर रोक लगायें, उम्मीद है वाजिब माँगो की तरफ़ सरकार ध्यान देगी

Img 20200831 Wa0128
Img 20200831 Wa0128
Google search engine