REET पेपर धांधली मामले में चल रहा किरोड़ी मीणा का धरना स्थगित, बीजेपी विधायकों के साथ बैठेंगे धरने पर: राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा का REET पेपर लीक मामले में बड़ा ऐलान, डॉ किरोड़ी मीणा ने धरना स्थगित करने का किया ऐलान, कहा- ‘प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह से हुई थी कल वार्ता, भविष्य में भाजपा के तमाम विधायक एक साथ मिलकर करेंगे आंदोलन,’ REET सहित विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के मामलों को लेकर दे रहे थे धरना, जयपुर के शहीद स्मारक पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे थे डॉ किरोडी लाल मीणा, सैंकड़ो बेरोजगार युवा भी इस दौरान धरने पर बैठे थे सांसद मीणा के साथ, आज शाम प्रेस वार्ता कर धरना स्थगित करने की घोषणा की किरोड़ी मीणा ने, अब सियासी गलियारों में चल रही नई चर्चा, बीजेपी ने सहयोग करने के बजाए आखिर क्यों उठवा दिया किरोडी लाल मीणा का धरना?