ममता बनर्जी ने नंदीग्राम हार के बदले भवानीपुर में सबसे बड़ी जीत दर्ज कर बीजेपी को दिया करारा जवाब

मैंने भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव 58, 832 वोटों के भारी अंतर से जीत लिया है और विधानसभा के सभी वार्डों में जीत मिली है, यहां (भवानीपुर में) लगभग 46% लोग गैर-बंगाली हैं, उन सभी ने मुझे वोट दिया है, 6 महीने के भीतर चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग को और हमें वोट देने के लिए मैं जनता की आभारी हूं- ममता बनर्जी

ममता बनर्जी ने नंदीग्राम हार के बदले भवानीपुर में की सबसे बड़ी जीत दर्ज
ममता बनर्जी ने नंदीग्राम हार के बदले भवानीपुर में की सबसे बड़ी जीत दर्ज

Politalks. News/WestBengalPolitics. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नंदीग्राम में मिली हार का बदला भवानीपुर में धमाकेदार जीत के साथ ले लिया है. तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी ने भवानीपुर में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल को रिकॉर्ड 58,832 वोटों के भारी अंतर से हराया है. जीत के बाद कोलकाता में ममता ने कहा कि, ‘मैंने भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव 58, 832 वोटों के भारी अंतर से जीत लिया है और विधानसभा के सभी वार्डों में जीत मिली है. यहां (भवानीपुर में) लगभग 46% लोग गैर-बंगाली हैं. उन सभी ने मुझे वोट दिया है. पश्चिम बंगाल के लोग भवानीपुर को देख रहे हैं, जिसने मुझे प्रेरित किया है.’ इस जीत के साथ ही ममता बनर्जी ने अपनी कुर्सी से खतरे को खत्म कर दिया है. नंदीग्राम में हार के बाद मुख्यमंत्री बनीं ममता के लिए 5 नवंबर से पहले विधानसभा में पहुंचना जरूरी था. ममता इससे पहले भी दो बार इस सीट से जीत दर्ज कर चुकी हैं, लेकिन वोटों के अंतर के लिहाज से यह उनकी पहली सबसे बड़ी जीत है.

 

उपचुनाव में भारी जीत के बाद कोलकाता में मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र पर उनको सत्ता से हटाने के लिए साजिश रचने का आरोप लगाया. ममता ने कहा कि, ‘जब से बंगाल में चुनाव शुरू हुए, केंद्र सरकार ने हमें (सत्ता से) हटाने की साजिश रची. मेरे पैर में चोट इसलिए लगी कि मैं चुनाव नहीं लडूं.’ ममता ने आगे धन्यवाद देते हुए कहा कि 6 महीने के भीतर चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग को और हमें वोट देने के लिए मैं जनता की आभारी हूं. मीडिया से बातचीत में ममता बनर्जी ने आगे कहा कि नंदीग्राम में रची गई साजिश का भवानीपुर के लोगों ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. याद दिला दें कि कुछ महीने पहले संपन्न बंगाल विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी को नंदीग्राम सीट से भाजपा के उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.

यह भी पढ़ें: बिहार की राजनीति का भविष्य तेजस्वी-कन्हैया-चिराग की जोड़ी! JDU-BJP के पास नहीं त्रिमूर्ति की काट

आपको बता दें, उपचुनाव में ममता बनर्जी को कुल 84,709 वोट मिले तो बीजेपी उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल को 26,320 और सीपीआई (एम) के श्रीजिब बिस्वास को महज 4201 वोट मिले हैं. बीजेपी उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल ने अपनी हार स्वीकार करते हुए ममता बनर्जी को बधाई दी है. वहीं ममता बनर्जी के भारी बढ़त हासिल करने की खबरें मिलने के बाद से ही टीएमसी समर्थक जश्न मनाने के लिए सड़कों पर उतर आए. उधर भाजपा और माकपा के प्रदेश कार्यालयों में वीरानी छायी रही. इस बीच, निर्वाचन आयोग ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर चुनाव बाद हिंसा की किसी भी घटना के बचने के लिए विजयी जश्न समारोह और जुलूस पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं.

वहीं बीजेपी प्रत्याशी प्रियंका टिबरेवाल ने शनिवार रात को कलकत्ता हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल को पत्र लिखकर उनसे चुनाव नतीजे घोषित होने के बाद हिंसा की किसी तरह की घटना को रोकने के लिए एहतियातन कदम उठाने का पुलिस को आदेश देने का अनुरोध किया था. आपके बता दें, विधानसभा चुनावों में नंदीग्राम सीट से बनर्जी के हारने के बाद राज्य के मंत्री सोवनदेब चट्टोपाध्याय ने भवानीपुर सीट खाली कर दी थी ताकि बनर्जी इस सीट से जीत हासिल कर विधानसभा में लौट सकें. टीएमसी ने अप्रैल-मई में हुए विधानसभा चुनावों में इस सीट पर करीब 28,000 मतों के अंतर से जीत हासिल की थी.

Leave a Reply