Breaking News: राजस्थान में अगले साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बीजेपी ने पूरे प्रदेश में जन आक्रोश यात्रा निकालने का किया एलान, बीजेपी के एलान के साथ ही सियासी बयानबाजी का दौर हुआ शुरू, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने केंद्र सरकार के खिलाफ जनाक्रोश होने की कही बात तो बीजेपी के दिग्गज नेता एवं राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने किया पलटवार- ‘पूरे देश में नहीं है कोई जनाक्रोश, गुजरात में प्रचंड बहुमत से आ रही है भाजपा और राजस्थान की जनता में है जनाक्रोश, क्योंकि राजस्थान में कानून व्यवस्था हो चुकी है तार-तार, जगह-जगह की जा रही है पुजारियों की हत्या, ब्यूरोक्रेसी और राजनेताओं में नहीं है तालमेल, बीकानेर में एक मंत्री कलेक्टर को गेट आउट कहता है तो दूसरा मंत्री दौसा में सीनियर आरएएस अधिकारी को कहता है गेट आउट, किसानों को नहीं मिल पा रहा है पर्याप्त खाद, किसी किसान को 1-2 कट्टे मिलते हैं तो वो भी मिलते हैं ओवर रेट में, न जनता को बिजली मिल पा रही है और न पर्याप्त पानी,’ इससे पहले दौसा में डोटासरा ने कहा था- ‘राजस्थान में नहीं है किसी तरह का जन आक्रोश, अगर भाजपा को जन आक्रोश यात्रा निकालनी है तो निकाले केंद्र सरकार के खिलाफ’