Breaking News: राजस्थान की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, हाल ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने NDTV को दिए अपने इंटरव्यू में सचिन पायलट को गद्दार बताते हुए बीजेपी के दिग्गज नेताओं पर साधा था निशाना, इसी कड़ी में सीएम गहलोत ने भाजपा के दिग्गज नेता एवं केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पर सचिन पायलट से मुलाकात के बाद प्रदेश सरकार को गिराने के लगाए थे आरोप, अब इसी कड़ी में रविवार को ABVP के राष्ट्रीय अधिवेशन में शिरकत करने पहुंचे धर्मेंद्र प्रधान ने मीडिया में दिया बड़ा बयान, कहा- ‘कांग्रेसियों पर वो कहावत फिट बैठती है कि ‘नाच न जाने आंगन टेढ़ा’, सचिन पायलट नहीं हैं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता, कभी-कभार जब मुलाकात होती है, तो हो जाती है राम-राम, अशोक गहलोत का मैं आज भी करता हूँ आदर, वो हैं एक बड़े जन नेता लेकिन उनके घर का झगड़ा वो नहीं छुपा पा रहे, पिछले चुनाव में जो मैंडेट मिला था, उस मैंडेट का कांग्रेसी नेता कर रहे हैं अनादर, सभी डूबे हुए हैं भ्रष्टाचार में, आपसी रंजिश भी पहुँच गई है चरम पर, राजस्थान में कोई सरकार नहीं है, यह है एक आपसी लड़ाई करने वाले लोगों की सत्ता’