किरोड़ी मीणा ने मृतक कन्हैयालाल के परिजनों को ढांढस बंधा दी आर्थिक सहायता, CM गहलोत से मांगा इस्तीफा: बीजेपी के राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा पहुंचे उदयपुर, हत्याकांड में मारे गए कन्हैया लाल के आवास पहुंचकर परिजनों को बंधाया ढांढस, किरोड़ी मीणा ने कहा- ‘उदयपुर में विधर्मियों द्वारा की गई बर्बरता से मृत कन्हैयालाल के आवास पहुंचकर किए श्रद्धा-सुमन अर्पित, उनकी पत्नी यशोदा देवी और पुत्रों यश व तरुण के आंसुओं ने अंतर्मन को कर दिया घायल, पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में दे रहा हूं एक महीने का वेतन, सीएम गहलोत ने दुर्घटित प्रकरण पर पुलिस की सराहना कर प्रदेशवासियों से किया छलावा, सत्य यह है कि उदयपुर पुलिस की लापरवाही से निरपराध कन्हैयालाल जी की हुई है हत्या, मेरी मांग है कि दोषी पुलिसकर्मियों को बर्खास्त कर उन्हें किया जाए गिरफ्तार, कांग्रेस की तुष्टीकरण नीति के कारण करौली, भीलवाड़ा, जोधपुर और उदयपुर में भड़की हुई है धार्मिक हिंसा, अच्छा रहे कि CM गहलोत पूरे देश की चिंता छोड़ प्रदेश को ही संभाल लें सही से, और इस घटना की नैतिक जिम्मेदारी लेकर अपने पद से दें इस्तीफा