kirodi lal meena
kirodi lal meena

राजस्थान में ED की एंट्री पर भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा का बड़ा बयान, ट्वीट कर किरोड़ी मीणा ने बोला गहलोत सरकार पर हमला, किरोड़ी मीणा ने कहा- पेपर लीक मामले में ईडी की 28 ठिकानों पर चल रही है छापेमारी, इससे युवा बेरोजगारों के सपनों को बेचने वाले नकल माफिया है दहशत में,अब तक इन्हें संरक्षण दे रही राज्य सरकार को भी डर सता रहा है कि सच सामने आ गया तो खुद को गांधीवादी कहने वाले मुख्यमंत्री की पोल खुल जाएगी, मैंने सबूतों के साथ खुलासा किया कि पूरा भर्ती तंत्र नकल माफिया के चंगुल में है, एक भी भर्ती ऐसी नहीं हुई, जिसमें नकल न हुई हो, मैंने बार-बार मुख्यमंत्री जी से सीबीआई जांच के निवेदन किया,उन्होंने इस मांग को नहीं माना, क्योंकि सरकार ही शीर्ष स्तर पर पेपर लीक में शामिल है, किरोड़ी मीणा ने आगे कहा- मुख्यमंत्री जी छोटी मछलियों पर कार्रवाई का दिखावा कर लीपापोती में जुटे हैं, लेकिन बड़े मगरमच्छ पकड़ से दूर हैं, सुरेश ढाका कई बड़े मगरमच्छों का राजदार है, इसलिए एसओजी उसे पकड़ नहीं रही, लेकिन अब ईडी पूरा पर्दाफाश कर देगी, मुंह से खाए को नाक से निकाल लेगी

Leave a Reply