ashok gehlot
ashok gehlot

प्रदेश में ईडी की छापेमारी का मामला, ED की छापेमारी पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिया बड़ा बयान- जहां चुनाव आने वाले होते हैं, वहां ईडी और सीबीआई की हो जाती है एंट्री, राजस्थान में एसीबी कर रही है अच्छा काम तो ईडी की एंट्री क्यों हुई? उन्होंने कहा कि मैं कहना चाहता हूं कि अगर कुछ मिले तो ईडी एसीबी की करे मदद, ईडी एसीबी से अच्छा काम करे तो मुझे होगी खुशी, लेकिन मैं ईडी के अफसरों से कहना चाहता हूं कि वे ऊपर वालों के दवाब में न आए, ईडी पेपरलीक मामले में कर रही है कार्रवाई, जानकार सूत्रों की मानें तो सात दिन पहले ईडी ने आरपीएससी के अधिकारियों से पेपर लीक के नामजद आरोपियों की मांगी थी डिटेल, आरपीएससी ने सभी सदस्यों और पेपर लीक में शामिल लोगों की जानकारी ईडी के साथ की थी साझा, केंद्रीय सुरक्षा बल के 50 से अधिक अधिकारी और जवान इस रेड में हुए शामिल

Leave a Reply