राजस्थान में भर्ती परीक्षाओं के पेपरलीक मामलों की सीबीआई जांच, सरकारी नौकरियों में राजस्थान के युवाओं को 95% आरक्षण और प्रदेश में बेरोजगार युवाओं पर हो रहे अत्याचार सहित अन्य मांगों को लेकर दिग्गज भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा का धरना 9वें दिन भी रहा जारी, प्रदेशभर के सैंकड़ों युवा भी डेली बाबा के धरने को समर्थन देने पहुंचे रहे धरनास्थल, तो वहीं डॉ किरोड़ी मीणा के धरने को भुनाने में जुटी भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं का धरनास्थल पर पहुंच कर समर्थन देने का सिलसिला बुधवार को भी बदस्तूर रहा जारी, भरतपुर सांसद रंजीता कोली, पूर्व सांसद कर्नल सोना राम, विधायक अशोक लाहोटी, विधायक हमीर सिंह भायल, पूर्व मंत्री श्रीचंद कृपलानी, पूर्व मंत्री राम किशोर मीना, पूर्व महिला आयोग की अध्यक्ष सुमन शर्मा, मुस्लिम नागौरी समाज के प्रदेश अध्यक्ष हाजीबाबू खां, विश्व हिंदू महासंघ के राष्ट्रीय सचिव नरेन्द्र राज पुरोहित, पूर्व यूथ बोर्ड के अध्यक्ष भूपेन्द्र सैन, पूर्व IAS महेंद्र सिंह, ज़िला परिषद सदस्य नीलम गुर्जर, ज़िला परिषद सदस्य विजय मीना सहित कई नेता पहुंचे धरना स्थल, वहीं सांसद किरोड़ी मीणा ने कहा- जब तक प्रदेश के बच्चों के साथ न्याय नही हो जाता तब तक जारी रहेगी हमारी लड़ाई, अशोक गहलोत सरकार बचा रही है प्रदेश के बच्चों की मेहनत पर डाका डालने वाले डकैतों को, तभी तो सार्वजनिक मंचों से अपने अधिकारी-नेताओं को दे रहे हैं क्लीन चिट, मैने पेपरलीक में अफ़सर-नेताओं की संलिप्तता के दिए हैं प्रमाण, कि इन्होंने मेहनती बच्चों की मेहनत पर डाला है डाका, परंतु सरकार के कानों तक जूँ ना रेंग रही, गहलोत जी इन डकैतों को कितना भी बचा लें, ये युवा शक्ति जल्द ही कर देगी इनका अंत,’ वहीं विधायक अशोक लाहोटी ने कहा- कांग्रेस सरकार के लिए अकेला डॉ किरोड़ी लाल ही काफ़ी है जो हमेशा युवाओ के साथ खड़ा मिलता है, हम सब डॉ मीणा के आंदोलन में हैं साथ