राजस्थान में भर्ती परीक्षाओं के पेपरलीक मामलों की सीबीआई जांच और प्रदेश में बेरोजगार युवाओं पर हो रहे अत्याचार व अन्य मांगों को लेकर दिग्गज भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा का धरना सातवें दिन भी रहा जारी, वहीं धीरे-धीरे अब डॉ किरोड़ी मीणा के धरने को भुनाने में जुटी भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं का धरनास्थल पर पहुंच कर समर्थन देने का सिलसिला सोमवार को भी रहा जारी, सांसद रामचरण बोहरा, भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी, अजमेर उत्तर से विधायक वासुदेव देवनानी, पूर्व मंत्री रोहिताश्व शर्मा, पूर्व मंत्री कैलाश वर्मा, पूर्व विधायक डॉ. सुरेश चौधरी, कन्हैया लाल मीना, मोती लाल, गोपी चंद गुर्जर, प्रमिला कुंडेरा और हरियाणा ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिरधीचंद शर्मा पहुंचे धरना स्थल पर, वहीं सांसद किरोड़ी मीणा ने अपनी मांग को दोहराते हुए कहा- REET, SI, कांस्टेबल, वरिष्ठ अध्यापक आदि पेपर लीक मामलों पर अपनी हठधर्मिता छोड़ सरकार को प्रदेश के युवाओं के हित में CBI जांच के आदेश दे सरकार, वहीं कोराना काल में अपनी ज़िम्मेदारी बखूबी तरीक़े से चिकित्सा विभाग के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले CHA अभ्यर्थियों को रोजगार दे गहलोत सरकार, बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक भर्ती में रिक्त 4015 पदों क़ो भरा जाए मिनीमम पासिंग मार्क्स में शिथिलता देकर, जिससे बेरोज़गार बच्चों को मिल सके रोज़गार, प्रदेश के युवाओं की मेहनत पर डाका डालने वाले डकैतों पर तत्काल कार्रवाई करें मुख्यमंत्री, पेपरलीक मामलों से प्रदेश का युवा कर रहा है ठगा सा महसूस, मुखिया जी प्रदेश का युवा कुछ देख रहा है सब, आने वाले चुनावों में वोट की चोट पर बाहर का रास्ता दिखाना भी जानता है ये युवा