राजस्थान की भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा दे चुके डॉ. किरोड़ी लाल मीणा का बड़ा बयान, किरोड़ीलाल मीणा ने जयपुर के बस्सी में पत्रकारों से बातचीत में कहा- राजस्थान में है भाजपा की सरकार, फर्जी काम करने वाले नहीं बचेंगे, भ्रष्टाचार कोई भी करेगा तो किसी भी हालात में बख्शा नहीं जाएगा, अभी तो फर्जी थानेदार ही आए हैं पकड़ में, जल्द ही फर्जी SDM भी होंगे जेल में, किरोडीलाल मीणा ने आगे कहा- बाबा होते हैं दो तरह के, एक तरह के बाबा करते हैं तपस्या और मैं हूं सड़क छाप बाबा, किसी पर भी अत्याचार हुआ तो मैं भागकर तैयार रहता हूं मदद करने के लिए



























