किरोड़ीलाल मीणा फिर बोले- रघुकुल रीति सदा चलि आई, प्राण जाई पर बचन न जाई

kdr
kdr

राजस्थान की भजनलाल सरकार में मंत्री पद से किरोड़ीलाल मीणा ने दिया इस्तीफा, किरोड़ीलाल मीणा ने निभाया वचन, एक महीने बाद एक्स पर फिर पोस्ट कर कहा- रघुकुल रीति सदा चलि आई, प्राण जाई पर बचन न जाई, इससे पहले किरोड़ीलाल मीणा ने गत माह 4 जून को लोकसभा चुनाव की मतगणना के बाद भी एक्स पर पोस्ट कर कहा था, रघुकुल रीति सदा चलि आई, प्राण जाई पर बचन न जाई, इसके बाद किरोड़ीलाल मीणा के इस्तीफा देने की हलचल हो गई थी तेज, बता दें मंत्री रहते हुए किरोड़ीलाल लाल मीणा ने लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान दौसा सहित सात सीटों पर हारने पर मंत्री पद से इस्तीफा देने का दिया था बयान

Leave a Reply