राजस्थान की भजनलाल सरकार में मंत्री पद से किरोड़ीलाल मीणा ने दिया इस्तीफा, मंत्री पद से इस्तीफा देने के की घोषणा के बाद पत्रकारों से रूबरू हुए किरोड़ीलाल मीणा, कहा- मैं यहां वर्षों से कर रहा हूं काम, प्रदेश के 10 से 12 जिले हैं ऐसे, जहां मैंने तप और तपस्या की, परिश्रम किया, चाहे आंधी, तूफान हो या बरसात, आमागढ़ हो या जेल, हर जगह मैंने किया संघर्ष, उसके बावजूद भी मैं मेरे प्रभाव वाले क्षेत्र में नहीं जीता सका पार्टी को चुनाव, मैंने चुनाव के दौरान इस्तीफा देने की कर दी थी घोषणा, उस घोषणा को मैंने इस्तीफा देकर किया है पूरा, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की जानकारी में मैंने इस मामले को रख दिया था 20 दिन पहले, आज मैंने इस्तीफे की कर दी है घोषणा, वहीं इस्तीफा मंजूर नहीं होने के सवाल पर किरोड़ी लाल मीणा ने कहा- आलाकमान ने मुझे बुलाया है दिल्ली, मैं कल जाऊंगा दिल्ली, उन्हें करूंगा संतुष्ट, मैं नाकामयाब रहा, पार्टी को जीता नहीं सका, मैंने वचन दिया था कि अगर पार्टी नहीं जीती, तो मैं मंत्री पद से दे दूंगा इस्तीफा, मेरी नैतिक जिम्मेदारी बनती थी, मेरी पार्टी नहीं जीती तो मैं दे दूं मंत्री पद से इस्तीफा, मैंने मुख्यमंत्री जी से भी किया आग्रह, लेकिन उन्होंने मुझे कर दिया मना, उन्होंने इस्तीफा ठुकरा दिया, पर मैंने व किया था वादा, घोषणा की थी जनता में, मेरी साख बनी रहे इसलिए मैंने आखिर में दे ही दिया इस्तीफा, सरकार में उपमुख्यमंत्री पद नहीं मिलने पर नाराजगी के सवाल पर किरोड़ी लाल मीणा ने कहा- पद को लेकर अगर कोई नाराजगी होती, तो मैं शपथ ग्रहण के बाद ही दे देता अपना इस्तीफा, मेरी ना ही मुख्यमंत्री, ना संगठन से है कोई शिकायत, ना की कोई अपेक्षा, मैंने पद के कारण नहीं दिया इस्तीफा, मैं ईमानदारी से कह रहा हूं मैं अपनी पार्टी को नहीं जीता सका, मेरी असफलता और उसके कारण जो मैंने बयान दिया, उस पर हूं मैं अडिग, इसलिए मैंने दिया इस्तीफा