किरोड़ी लाल मीणा का चाकसू में धरना हुआ समाप्त, कल राज्यपाल को ज्ञापन देकर FIR दर्ज करने की करेंगे मांग

kirodi lal meena
kirodi lal meena

राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा के धरने से जुडी बड़ी खबर, जयपुर के अशोक नगर थाने से गिरफ्तार होने के बाद चाकसू थाने के बाहर धरने पर बैठे सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने धरना किया समाप्त, अब सांसद मीणा राज्यपाल को ज्ञापन देकर FIR दर्ज करने की करेंगे मांग, कल राज्यपाल कलराज मिश्र को सांसद मीणा प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ देंगे ज्ञापन, दरअसल जयपुर के अशोक नगर थाने के बाहर जलदाय विभाग में घोटाले की एफआईआर दर्ज कराने को लेकर पिछले 3 दिन से धरना दे रहे सांसद किरोड़ी मीणा को पुलिस ने आज सुबह लिया था हिरासत में, पुलिस हिरासत में लेने बाद सांसद मीणा को लेके आई थी चाकसू थाने, इसके बाद सांसद किरोड़ी लाल मीणा चाकसू थाने के बाहर ही बैठ गए थे धरने पर

Leave a Reply