राजस्थान में चुनावी वर्ष के चलते जारी है वरिष्ठ भाजपा नेताओं के दौरे, इसी के तहत अब 29 जून को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आयेंगे भरतपुर, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद जेपी नड्डा पहली बार आएंगे भरतपुर, भाजपा के भरतपुर जिला कार्यालय का करेंगे उद्घाटन, इसके साथ ही विशाल जनसभा को भी करेंगे संबोधित, कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव में जीत का मंत्र भी देंगे नड्डा, राजनीतिक दृष्टिकोण के लिहाज से भरतपुर संभाग है भाजपा के लिए बहुत अहम, भरतपुर संभाग में भाजपा का अभी नहीं है एक भी विधायक, भरतपुर संभाग में हैं कुल 19 विधानसभा सीट, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भाजपा नेताओं ने कसी कमर, नड्डा के भरतपुर दौरे को लेकर भाजपा नेताओं को दी गई अहम जिम्मेदारी, जेपी नड्डा की जनसभा को सफल बनाने के लिए अभी से जुटे भाजपा के नेता