मंत्री धारीवाल का बड़ा बयान, जयपुर के पिछड़ने के जिम्मेदार है जयपुर जिले के मंत्री और विधायक

shanti dhariwal
shanti dhariwal

राजस्थान की गहलोत सरकार में अपने बयानों के चलते सुर्खियों में रहने वाले मंत्री शांति धारीवाल ने फिर दिया बड़ा बयान, मंत्री धारीवाल ने स्मार्ट सिटी मिशन में पिछड़ रहे जयपुर के कारणों को लेकर किया बड़ा खुलासा, कहा- जयपुर जिले के तीन तीन मंत्री और छह छह विधायक हैं और यह ही है जयपुर की सबसे बड़ी समस्या, मंत्री धारीवाल ने कहा- हर कार्य की मॉनिटरिंग है जरूरी, जयपुर शहर है बहुत बड़ा लेकिन पिछड़ रहा है, प्रदेश में स्मार्ट सिटी में कोटा, अजमेर, जयपुर व उदयपुर लिए गए हैं, लेकिन सबसे ज्यादा पिछड़ा हुआ काम है जयपुर का, मैं वही हूं लेकिन मैं कुछ नहीं कर सका, अगर ना मंत्री होते ना विधायक होते तो समय पर पूरे हो जाते काम, मंत्री व विधायकों के आपसी विवाद हो जाते हैं, इसलिए अटक जाते हैं काम, कोई कहता है यह योजना लाओ, कोई कहता है यह योजना, इसको बदलो, इसको करो, उसी में उलझ जाता है पूरा मामला, फैसला करने वाला व्यक्ति एक हो और उसका आदेश चलता हो तो निश्चित रूप से वह काम भी होता है समय पर पूरा, कई बार आपस में कोआर्डिनेशन नहीं होने की वजह से होती है यह समस्या, जयपुर ही नहीं जहां जहां कोआर्डिनेशन नहीं होगा वहां पर योजनाएं पिछड़ेगी, जयपुर इसलिए पिछड़ रहा है कि बात को बैठ कर नहीं किया जाता तय, मुझे दुख होता है इस बात का

Leave a Reply