भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के बयान पर किया पलटवार, बीते दिन भारतीय जनता पार्टी ने सचिवालय का घेराव करने की कोशिश की, बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने वाटर कैनन से की पानी की बौछार, इस पर पार्टी के नेताओं का कहना था कि पुलिस ने गंदे पानी की वाटर कैनन चलाई, इस पर PCC चीफ डोटासरा ने बयान दिया था कि हमने तो प्रशासन को कहा था कि जैसे लोग आएं, वैसा छोड़ देना पानी, अब प्रशासन से पूछेंगे कि कैसे लोगों के लिए कैसा पानी छोड़ा? हमें तो यह उम्मीद थी कि अच्छे लोग आएंगे और अच्छा पानी छोड़ेंगे, अब डोटासरा के बयान पर भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने किया पलटवार, सांसद किरोड़ी मीणा ने कहा- गोविन्द सिंह डोटासरा का लहजा बता रहा है कि उनकी आंखों का पानी हो चुका है खत्म, भ्रष्टाचार और पेपर लीक के विरुद्ध जब राजस्थान का आम आदमी कर रहा है विरोध प्रदर्शन, तो डोटासरा को ऐसे परेशानी होती है, बेरोजगार युवाओं पर गंदा पानी डलवाकर दशाननी अट्टहास करने का परिणाम जनता बताइएगी आपको