kirodi lal meena
kirodi lal meena

राजस्थान की भजनलाल सरकार में मंत्री पद से इस्तीफ़ा दे चुके सवाई माधोपुर विधायक किरोड़ीलाल मीणा आज पहुँचे मुख्यमंत्री कार्यालय, RAS भर्ती परीक्षा को लेकर मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव शिखर अग्रवाल से की मुलाक़ात, इस दौरान किरोड़ीलाल मीणा ने RPSC के कामकाज पर उठाए बड़े सवाल, इस मुलाक़ात के बाद किरोड़ीलाल मीणा ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा- RAS भर्ती में 1 करोड़ रुपए देकर बने टॉपर, टॉपर्स की होनी चाहिए जांच, एसओजी की जांच भी हो रही है ठीक, लेकिन सीबीआई जांच हो तो होगा ज्यादा बेहतर, इस दौरान किरोड़ीलाल मीणा ने 11 रोल नम्बर दिखाते हुए उठाए सवाल, कहा – कई कॉपी ऐसी की 5 घंटे में भी ना लिख सकें, RPSC के पूर्व अध्यक्षों पर आरोप लगाते हुए कहा- शिव सिंह राठौड़, दीपक उप्रेती के कार्यकाल की हो जांच, संजय क्षोत्रिय के कार्यकाल की भी हो जांच, किरोड़ीलाल ने मुख्यमंत्री के सचिव को दिए अपने ज्ञापन में लिखा जयश्री पेड़ीवाल स्कूल का भी नाम, कहा- एक टॉपर के प्रोफेसर पति का दावा, उसने अपनी पत्नी को टॉपर बनाने के लिए दिए 1 करोड़ रुपए, किसको दिए पैसे? इसका खुलासा करे जांच एजेंसी

Leave a Reply